राष्ट्र की धरोहर है वीरांगना रानी दुर्गावती: डॉ चंदन कुमार - khabarupdateindia

खबरे

राष्ट्र की धरोहर है वीरांगना रानी दुर्गावती: डॉ चंदन कुमार


रफीक खान
वीरांगना रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिन वर्ष को पंच शती समारोह के रूप में मनाने का संकल्प रानी दुर्गावती शोध संस्थान ने रविवार को पूर्ण किया। पंच शती समारोह स्मारिका विमोचन, राष्ट्रीय वीर रस के कवि सुमीत ओरछा द्वारा रचित काव्य और सुप्रसिद्ध गायिका कविता शर्मा को स्वर के गीत का विमोचन और वीरांगना रानी दुर्गावती पर आचार्य चंदन कुमार द्वारा लिखित पुस्तक "वीरांगना रानी दुर्गावती" का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरपी त्रिपाठी कुलगुरु राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा एवं मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य डॉक्टर चंदनकमार संकायाध्यक्ष हिंदी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक ने की। आमंत्रित अतिथि डॉक्टर पवन तिवारी पूर्वोत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री, डॉ आईएस चंडोक प्राचार्य खालसा कॉलेज, पूर्व कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय श्वविद्यालय डॉक्टर कपिल देव मिश्र मंचासीन रहे। डॉ अतुल दुबे संगठन सचिव ने मंच का संचालन किया। मुख्य वक्ताओ के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला साथ उन्हें राष्ट्र की धरोहर के रूप में बताया और उनके ऐतिहासिक पहलुओं को मंच‌ से साझा किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर आई पी त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम के विषय में जानकारी दी और उनकी युद्ध में निपुणता पर प्रकाश डाला l