अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस से हुई आधी रात को झड़प, पथराव में पुलिस घायल - khabarupdateindia

खबरे

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस से हुई आधी रात को झड़प, पथराव में पुलिस घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आधी रात को पुलिस पर हमला कर दिया गया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की, जिसे रोकने के लिए तीन-चार कारों और जीपों में वहां असामाजिक तत्व आ पहुंचे। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। घटना में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। एक आरक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला करने वाली गैंग में से जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें भारतीय जनता पार्टी का एक निर्वाचित पार्षद भी शामिल है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के साथ ही मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। A midnight clash with police over illegal drug trafficking led to stone pelting and police were injured.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला रावटी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले भग्गा सैलोद और भीमपुरा के बीच दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्प्रेस-वे का है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध मादक पदार्थ भरकर धामनौद से झाबुआ जा रही है। सूचना पर रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में यहां पुलिस टीम पहुंची। जिसने पाया कि ट्रॉली में ऊपर से मक्के की कड़वी भरी थी, नीचे संदिग्ध माल होने की आशंका पर ट्रैक्टर को रोशनी वाले रेस्ट एरिया ले जाया जा रहा था। इसी दौरान झाबुआ की तरफ से आई एक काले रंग की कार में सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर रोक लिया। कुछ ही देर में अन्य वाहन भी मौके पर पहुंच गए, सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में आरक्षक बहादर डांगी को गंभीर चोटें पहुंची तथा ट्रैक्टर भी उसके ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके से झाबुआ जिले से निर्वाचित पार्षद जगदीश पिता मोहनलाल प्रजापत निवासी थांदला, झाबुआ को दबोच लिया। पूछताछ में भाजपा पार्षद ने अपने साथियों के नाम राजेश डामोर और शाहीद आदि बताए, जो फरार हैं।