बगलामुखी मंदिर के पंडितों के विरोध के बाद हुई करवाई, पंडितो के साथ अभद्रता करते हुए दे रहा था धमकी - khabarupdateindia

खबरे

बगलामुखी मंदिर के पंडितों के विरोध के बाद हुई करवाई, पंडितो के साथ अभद्रता करते हुए दे रहा था धमकी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नलखेड़ा स्थित सुप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के पंडितों से भिड़ना एसडीएम को महंगा पड़ गया। एसडीएम पंडितों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकी दे रहा था। पंडितों के विरोध और आंदोलन के बाद कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेते हुए सुसनेर एसडीएम को हटा दिया। पंडितों ने यह भी आरोप लगाया था कि एसडीएम खुद को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रिश्तेदार बताते हुए अनावश्यक रूप से दबंगई और गुंडई कर रहा था। मंदिर में अनुष्ठान और हवन भी बंद कर दिए गए थे। Action was taken after protests by the priests of Baglamukhi temple, who were allegedly misbehaving with the priests and issuing threats.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मां बगलामुखी मंदिर के पंडितों ने सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव के खिलाफ गुरुवार को मोर्चा खोल दिया था। मंदिर पहुंचे एसडीएम का घेराव करते हुए पंडितों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंदिर में होने वाले अनुष्ठान और हवन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए थे। विरोध प्रदर्शन करने वाले पंडितों ने आरोप लगाया था कि मंदिर समिति से बिना कोई बातचीत किए एसडीएम सर्वेश यादव रोजाना नए-नए नियम बना देते हैं। इतना ही नहीं लंबे समय से मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पंडितों को हटाने की धमकी भी देते हैं। पंडित एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने बताया एसडीएम स्वयं को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर दबाव बनाते हैं। अभा ब्राह्मण समाज प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने मामले में कहा है कि ब्राह्मण समाज को लेकर जिस तरह से लगातार अधिकारियों द्वारा बयानबाजी की जा रही है, इससे समाज बेहद व्यथित और आक्रोशित है। एसडीएम से मंदिर समिति का प्रभार लेते हुए डिप्टी कलेक्टर कमल मंडलोई को सौंपा गया है।