घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, जब सुप्रीम कोर्ट स्वयं कर रहा चिंता उसी दौरान सनसनीखेज घटना - khabarupdateindia

खबरे

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, जब सुप्रीम कोर्ट स्वयं कर रहा चिंता उसी दौरान सनसनीखेज घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास यानी कि सीएम हाउस में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब वहां एक कुत्ते ने केयर टेकर, ट्रेनर और रसोईए पर हमला बोल दिया। गहरे और बड़े जख्म होने के कारण घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है तथा उपचार जारी है। सीएम हाउस में यह घटना ऐसे समय घटित हुई, जब देश भर में कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ी चिंता कर रहा है। लगातार सुनवाई चल रही है और पूरे देश के राज्यों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। The injured were hospitalized, and a sensational incident occurred while the Supreme Court itself was concerned.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना उस समय हुई, जब डॉग ट्रेनर रंजीत कुत्ते को संभाल रहे थे। इसी दौरान कुत्ता आक्रामक हो गया और उसने रंजीत पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए रसोइये कृपाशंकर मिश्रा को भी कुत्ते ने अपना निशाना बना लिया। कुत्ते ने कृपाशंकर के हाथ और पैर में अलग-अलग 5-6 जगहों पर गहरे जख्म कर दिए हैं। कुत्ते को कंट्रोल करने के दौरान दो-तीन और लोग भी जख्मी हुए। अचानक हुए हमले से परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायल कर्मचारियों को शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया।