रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिद्धेश्वर मंदिर के 65 वर्षीय एक पुजारी ने 18 साल की युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही युवती को तंत्र-मंत्र का झांसा दिया और फिर दुष्कर्म की वारदात तक पहुंच गया। पीड़ित युवती ने अपने परिजनों को जब यह बात बताई तो एकत्रित भीड़ ने सिद्धेश्वर मंदिर जाकर पुजारी को पकड़ा, जहां उसकी दूसरे पुजारी ने पटक पटक कर पिटाई भी कर डाली। अब पुजारी पुलिस की गिरफ्त में है। After the victim's statement, a crowd gathered and caught hold of the 65-year-old priest, who was beaten up by others.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्वालियर देहात करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 साल की पीड़ित युवती रात घर पर थी। पीड़िता के भैया-भाभी डबरा किसी काम से गए हुए थे। घर पर वह और उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ मां मौजूद थी। खाना खाने के बाद उसकी मां कमरे में चली गई और वह दूसरे कमरे में सो रही थी। तभी गांव के सिद्धेश्वर मंदिर का बुजुर्ग पुजारी हरिराम (65) घर में घुस आया।पुजारी कमरे में सो रही युवती के पास जाकर लेट गया और फिर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। तभी युवती की नींद खुल गई। जब वह चिल्लाने के लिए उठी तो उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर धमकी दी कि अगर वह चिल्लाएगी तो उसे तंत्र मंत्र से मार देगा। इसके बाद उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, फिर धमकी देकर पुजारी भाग गया। घटना की शिकायत पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर की है। महिला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी पुजारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुजारी हरिराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पुजारी को भीड़ द्वारा पकड़ने और फिर दूसरे पुजारी द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
