मध्य प्रदेश में बाईपास पर बड़ा दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराने पर उड़ गए कार के परखच्चे, पार्टी से लौट रहे थे सभी - khabarupdateindia

खबरे

मध्य प्रदेश में बाईपास पर बड़ा दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराने पर उड़ गए कार के परखच्चे, पार्टी से लौट रहे थे सभी


रफीक खान
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान गृहमंत्री रहे तथा वर्तमान में वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन की बेटी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे समेत एक अन्य कारोबारी की बेटे की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इंदौर के रालामंडल क्षेत्र के तेजाजी नगर बाईपास पर यह भीषण हादसा हुआ। जन्मदिन की पार्टी मना कर लौटते समय कार सामने से ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शवों को दरवाजे और कार के हिस्से को काट-काटकर निकाला जा सका। एक अन्य युवती समेत दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। Tragic accident on Madhya Pradesh bypass; car smashed to pieces after colliding with truck; all returning from part

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा तब हुआ जब सभी लोग पार्टी करके इंदौर लौट रहे थे। उनकी कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की मौत हो गई। कमलनाथ सरकार के समय गृहमंत्री रहे बाला बच्चन वर्तमान में राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और आदिवासियों के कद्दावर नेता माने जाते हैं। इसी वाहन में प्रखर की भी मौत हो गई, जिनके पिता आनंद कासलीवाल हैं, जो कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता हैं और इंदौर के कद्दावर नेता माने जाते हैं। मृत हुए एक अन्य साथी का नाम मनसिंधु बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। हादसे पर अपने एक्स संदेश में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिखा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।