रफीक खान
मध्य प्रदेश के सतना जिले में शराबखोरी कर रहे युवकों ने घंटों हंगामा किया। पहले क्षेत्रीय लोग उनके उपद्र से परेशान हुए और सूचना पाकर जब शराबियों को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी उनका शिकार होना पड़ा। शराबियों ने पुलिस वालों पर पथराव किया और फिर घेर कर उनके साथ मारपीट की। किसी तरह पुलिस वाले वहां से जान बचाकर भाग निकले। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया लेकिन तब तक सब के सब नशेड़ी युवक फरार हो गए थे।Drunken youths created a ruckus for several hours, and when a large number of police arrived, they all fled.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में देर रात कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई। वार्ड क्रमांक-15 स्थित पानी टंकी और हनुमान नगर नई बस्ती क्षेत्र से कोलगवां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पानी टंकी के पास कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर दो पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाया। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी युवक भागकर नई बस्ती की ओर चले गए। जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बस्ती में पहले से मौजूद करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने एकजुट होकर एक एएसआई और चार आरक्षकों को घेर लिया और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें जान बचाकर पीछे हटना पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खुलेआम पुलिस पर हुए हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
