रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लंबे समय से अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले और अघोषित रूप से ईरानी डेरों का सरदार, ईरानी गिरोहो का सरगना आबिद अली और राजू ईरानी उर्फ रहमान डकैत को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। आबिद अली उर्फ रहमान डकैत की 14 राज्यों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उसके खिलाफ पचासों मामले दर्ज हैं और कई मामलों की तो पुलिस को भनक तक नहीं है। महाराष्ट्र राज्य में रहमान डकैत पर मकोका के तहत भी केस दर्ज है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल के इलाके में ईरानी गिरोहो पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी और उसके बाद ही रहमान डकैत को टारगेट पर लेकर लगातार ऑपरेशन चलाया गया। Samrajya in MP's capital Bhopal, arrested from Surat, Gujarat, wanted by the police in fifty incidents
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आबिद अली उर्फ राजू ईरानी को सूरत के लालगेट इलाके में गिरफ्तार किया गया। वहां वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में सूरत आया था। इनपुट मिलते ही क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।राजू ईरानी के पास कई लग्जरी कारें और स्पोर्ट्स बाइक हैं। उसे अरबी घोड़े पालने का भी शौक है। राजू ईरानी Raju Irani सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहता था। फिल्म धुरंधर के रहमान डकैत को देखकर उसने रीलें बनाईं। राजू ईरानी की लाइफस्टाइल भी रहमान डकैत जैसी ही है। इसलिए उसे भोपाल का ‘रहमान डकैत’ 'Rahman Dacoit'कहा जाने लगा था।आबिद अली उर्फ राजू ईरानी Raju Irani अपराध की दुनिया में करीब दो दशक से सक्रिय है। उस पर लूट, धोखाधड़ी से लेकर जिंदा जलाने की कोशिश जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। वह कभी नकली CBI अधिकारी बना तो कभी साधु बनकर अपराध करता रहा। करीब डेढ दशक से राजू ईरानी अपने भाई जाकिर अली के साथ अमन नगर कॉलोनी में रहते हुए कई गैंग चला रहा था। कई बार पुलिस उसे पकड़ने पहुंची पर महिलाओं और बच्चों को आगे कर वह फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस रहमान डकैत को रिमांड पर लेकर पूछताछ व आगे की कार्रवाई करेगी।
