रफीक खान
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीती आधी रात को एक ट्रक वाले के साहस से बड़ा हादसा टल गया। इंदौर से रीवा जा रही बस में पीछे अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर को इसका पता ही नहीं चला। पीछे चल रहे ट्रक वाले ने काफी इशारे किए लेकिन आग के साथ बस भी आगे बढ़ती चली गई। ट्रक वाले ने बस के आगे पहुंचकर जबरिया ट्रक रुकवाया, तब यात्रियों ने कूद-कूद कर अपनी जान बचाई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। यात्रियों के उतरने के बाद देखते ही देखते बमोरी ढाबे के पास पूरी बस जल गई। At midnight, a truck driver showed courage and forced the bus to stop, otherwise a major accident would have occurred.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बस का टायर फटने के बाद उसमें आग भड़की, जो देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। बस से डीजल सड़क पर फैलने के कारण आसपास भी आग लग गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बस के रुकने से पहले ही कूदने लगे। बताया जा रहा है कि, ढाबा संचालक, उनके कर्मचारियों और बस स्टाफ की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। जल्दी जल्दी बस से कूदने पर कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं। आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही मिनटों में उसने पूरी बस को अपनी चपेट में लिया और देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस के साथ-साथ यात्रियों का सभी सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
