रफीक खान
प्रयागराज में माघ मेला के दौरान मंगलवार की शाम अचानक से आग की लपटे नजर आने लगी। सेक्टर 5 में हुई इस घटना से दो टेंट झलकर राख में तब्दील हो गए। श्रद्धालु किसी तरह वहां से भाग कर निकले। हालांकि इस दौरान कई लोग झुलस गए तथा कई चोटिल भी हुए हैं। प्रयासों के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया। The incident occurred in Sector 5 in the evening, burning two tents, injuring several people, and causing widespread panic.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि माघ मेला के काली मार्ग सेक्टर पांच स्थित रामनाम एवं मानस प्रचार संघ के शिविर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से दो टेंट राख हो गए। उसमें रखा एक लाख रुपये नकद समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया। गारापुर थरवई निवासी ने भरत शंकर शुक्ला ने राम नाम एवं मानस प्रचार संघ के नाम नामायन शुक्ला धाम से काली मार्ग सेक्टर पांच में शिविर लगाया है। मंगलवार की शाम भरत शंकर शुक्ला शिविर के बाहर और लोगों के साथ आग ताप रहे थे। उनकी पत्नी संतोष शुक्ला भी टेंट में थी।
.jpg)