रफीक खान
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत क्षेत्र में शनिवार को दोपहर जिस कथित डॉक्टर की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या की गई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 15 घाव सामने आए हैं। सीसी कैमरा की पड़ताल में जहां घात लगाकर हमले की तैयारी कर रहे दो मोटरसाइकिल पर छह सवार दिखे हैं। वही यह भी पाया गया कि स्कॉर्पियो बिगड़ने के दौरान मैकेनिक की मोटरसाइकिल लेकर कथित डॉक्टर शराब पीने के लिए चला गया था। पुलिस ने हमलावर 6 संदिग्धो का पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की है और उसमें अहम सुराग भी मिले हैं। हालांकि अभी हत्या का खुलासा करने की स्थिति पुलिस के पास नहीं बन पाई है। CCTV footage shows the doctor had gone out for a drink before the incident; police found clues during interrogation.
उल्लेखनीय है कि महेंद्र साहू पहले मेडिकल शॉप में काम करता था, दवाओं की जानकारी होने के कारण वह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का इलाज भी करने लगा था। इसी वजह से लोग उसे डॉक्टर साहब कहकर बुलाने लगे थे। इसके साथ ही वह ट्रेवल्स का काम भी करता था। बीती दोपहर के वक्त उसे उज्जैन के लिए बुकिंग मिली थी। ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने पर उसने खुद गाड़ी ले जाने की बात अपने पिता से कही, जिसकी उन्होंने अनुमति दे दी। शाम करीब 5 बजे महेंद्र अपनी स्कॉर्पियो लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार रात महेंद्र जबलपुर में ही रुका। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसने पिता को फोन कर बताया कि सहजपुर के पास गाड़ी खराब हो गई है और बुकिंग कैंसिल हो गई है। उसने कहा कि गाड़ी ठीक करवाकर शाम तक घर लौट आएगा। गाड़ी सुधारने के लिए उसने जबलपुर से दो मैकेनिक बुलाए। मैकेनिक गाड़ी ठीक कर रहे थे, तभी महेंद्र उनकी बाइक लेकर शराब पीने चला गया था। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर मैकेनिक क्लच खोलकर जबलपुर ले गए। इसके बाद महेंद्र गाड़ी में अकेला बैठा रहा। घटना के पीछे पिछले दिनों शराब दुकान में हुए विवाद के अलावा भी कुछ और बातें पुलिस के सामने आई है, जिन पर जांच पड़ताल लगातार जारी है।
