रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिला अंतर्गत चांचौड़ा थाना क्षेत्र में लोगों ने इंटर कास्ट प्रेम विवाह के मामले में पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए एक सिपाही को बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर डाली। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची तो ASI का सिर फोड़ दिया गया। उग्र भीड़ के हमले में कई पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। भीड़ में मारपीट करने वाले लोगों पता लगाया जा रहा है। Dispute over inter-caste love marriage; all injured admitted to hospital, FIR registered, investigation begins
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मोहम्मदपुर निवासी लोधा समाज की युवती एक मीना समाज के युवक के साथ लापता हो गई थी। दोनों ने 1 जनवरी को प्रेम विवाह कर लिया था। इसी मामले को लेकर ग्रामीण और समाजबंधु बीनागंज चौकी पहुंचे और युवती को परिवार के सुपुर्द करने की मांग करने लगे। युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। युवती ने युवक के साथ रहने और अपनी सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस ने उसे वन-स्टॉप सेंटर भेज दिया। इसके बाद लोगों ने एनएच-46 पर चक्काजाम की कोशिश शुरू कर दी। इसी दौरान युवक के घर में आग लगाने की धमकियां भी दी गई, जिससे तनाव और बढ़ गया। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर एक कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ ने उसे घेर लिया और बंधक बनाकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। कॉन्स्टेबल को छुड़ाने चौकी प्रभारी के साथ पुलिस और एसएएफ के आधा दर्जन जवान गांव पहुंचे। भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और लाठियों से हमला कर दिया। घटना में एएसआई नवाब सिंह और आरक्षक मंगल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक सीतामढ़ी समेत कई लोग घायल हुए हैं।
