सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपति की हत्या, आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया - khabarupdateindia

खबरे

सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपति की हत्या, आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सोने-चांदी के कारोबारी तथा ऑटोमोबाइल एजेंसी के संचालक पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर शाम घर के भीतर जबरदस्त फायरिंग हुई और जब आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर ने खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कारोबारी सोने चांदी के आभूषण बनाने का कारखाना भी संचालित करते हैं। जिससे उनके पास व्यापारियों का कई किलो सोना होने की भी संभावना है। Gold, silver and automobile business couple murdered, accused shoots himself dead

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतक दिलीप कुमार व उनकी पत्नी रेखा सहित एक अन्य का शव घर में मिला है। मृतकों में एक के हाथ में तलवार, दूसरे के हाथ में रिवॉल्वर, तीसरे के हाथ में अन्य हथियार मिला है। घर में गोलियां चलने की आवाज जैसे ही पड़ोसियों ने सुनी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। एसपी विनोद मीना भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल के दल को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई।वारदात की वजह गोल्ड लेन-देन बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एसपी व साथ आए अन्य अधिकारियों ने आसपास रहने वालों सहित करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ की है। घर में मिले कारोबारी दिलीप कुमार, उनकी पत्नी रेखा व आरोपी विकास सोनी निवासी निम्बाखेड़ा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।