रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जबलपुर की मुख्य रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज लैंड करते हुए नजर आ रहा है। भारी भीड़ इस घटना को देख रही है और ट्रेन भी उसे सटकर नजर आ रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस तरह की घटना का खंडन करते हुए इससे एआई द्वारा जनरेट वीडियो माना है। खमरिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। खमरिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए वीडियो तैयार करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। The airport authority reached Khamaria police station regarding the viral video, and the police started an investigation.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि एआई जनरेटेड वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन दिखाया गया है। जहां ट्रैक पर इंजन खड़ा हुआ है और उसके बगल से एक बड़ा हवाई जहाज भी खड़ा है। दोनों में लगभग टक्कर दर्शित हो रहा है। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज तक कभी ऐसा नहीं देखा गया कि जहाज सीधे पटरियों पर लैंड हुआ होगा। सब लोग हैरान हैं, 14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक बता रहा है कि रेलवे स्टेशन में अदभुत घटना हो गई है। एक यात्री विमान लैंडिंग करते हुए रेलवे ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर है और लोगों को दूर रखा जा रहा है। पायलट का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाया और रेलवे स्टेशन पर लैंड करना पड़ा। जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर पांडे ने खमरिया पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
.jpg)