"पति की हत्या के बाद खून से सनी लाश" वीडियो कॉल पर दिखाकर बोली नाबालिक पत्नी हो गया काम - khabarupdateindia

खबरे

"पति की हत्या के बाद खून से सनी लाश" वीडियो कॉल पर दिखाकर बोली नाबालिक पत्नी हो गया काम


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिक पत्नी ने पहले अपने पति को मौत के घाट उतारा और फिर खून से सनी लाश अपने प्रेमी को वीडियो कॉल के जरिए दिखाई और बोली हो गया काम...। इसमें नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की। उन्होंने बीयर की बॉटल और गुप्ती से शरीर पर 35 वार किए। "After killing her husband, the blood-soaked body" was shown on a video call by the minor wife and she said that the job is done

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि युवक राहुल की पत्नी उसे शॉपिंग के नाम पर ले गई। रास्ते में चप्पल गिराई और पीछे से आ रहे प्रेमी के दोस्तों के साथ राहुल की हत्या को अंजाम दिया। आरोपित पत्नी नाबालिग है, राहुल उससे दस साल बड़ा था, प्रेमी के साथ मिलकर वो पति को रास्ते से हटाना चाहती थी।राहुल की हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल की पत्नी और उसके आशिक भारत उर्फ युवराज पुत्र कैलाश पाटिल माली निवासी ग्राम कोदरी, युवराज का दोस्त ललित पुत्र संतोष पाटिल निवासी कोदरी के साथ ही एक नाबालिग को सांवेर (उज्जैन) से गिरफ्तार किया तब पूरी घटना की कहानी सामने आई। पूछताछ में युवराज ने स्वीकार किया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। राहुल की पत्नी ने योजना बनाकर युवराज के दो दोस्तों को आईटीआई कॉलेज के आसपास ब्रेकर पर घटना को अंजाम देना तय किया था। घटना के दिन राहुल के साथ उसकी पत्नी शाम छह बजे अपने परिवार वालों को यह बताकर ले गई थी कि हम बुरहानपुर शॉपिंग करने जा रहे हैं। दोनों बुरहानपुर बाजार करने गए। वापसी में पति-पत्नी दोनों ने संजय ढाबे पर खाना खाया। नाबालिग व ललित पुराना आरटीओ बेरियर पर इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने संपूर्ण पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।