MP में स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने के बाद किया गया सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

MP में स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने के बाद किया गया सस्पेंड


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक खुद तो शराबखोरी कर ही रहा है, अपने स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी शराब पिला रहा है। यह मामला सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा। मामले की पड़ताल की गई और इस वीडियो को सही पाया गया। इसके बाद शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में किस तरह के आचरण वाले लोग शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं? यह जिम्मेदारों के लिए चिंतन का एक बड़ा विषय होना चाहिए। इसके पूर्व भी अनेक शराबी शिक्षकों के मामले खबरों में सुर्खी बन चुके हैं। MP school teacher made students drink alcohol, suspended after video went viral

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बड़वारा ब्लॉक अंतर्गत खिरहनी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का कथित तौर पर छात्रों को शराब देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।अधिकारी ने बताया कि लाल नवीन प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम के तहत कदाचार, बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करना और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने के आरोप में तत्काल निलंबत कर दिया गया। कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को एक कमरे में छोटे लड़कों को कप में पेय पदार्थ देते हुए दिखाया गया है और वह उनमें से एक को पेय पदार्थ पीने से पहले उसमें पानी मिलाने के लिए कहता हुआ सुना जा सकता है। वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि वह देसी शराब का सेवन कर रहा है। विभागीय अधिकारियों ने पड़ताल में इस वीडियो को सही भी पाया।