BJ मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा प्लेन, खाना खा रहे थे स्टूडेंट्स, अब तक 150 शव मिले - khabarupdateindia

खबरे

BJ मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा प्लेन, खाना खा रहे थे स्टूडेंट्स, अब तक 150 शव मिले


रफीक खान
अहमदाबाद से लंदन जा रहा प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर जाकर गिरा। बिल्डिंग का काफी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और प्लेन ने बिल्डिंग के अंदर खाना खा रहे करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर राहत कार्य में लगी टीमों ने अब तक 150 से ज्यादा शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। यह बात भी साफ हो गई है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी विमान में सवार थे और वे भी हादसे का शिकार होकर मौत की नींद सो गए। विजय रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रहे थे। अधिकृत तौर पर मरने वालों की संख्या जारी नहीं की गई है। A plane crashed on the hostel building of BJ Medical College, students were having food, 150 bodies have been found so far

उल्लेखनीय है कि एयरइंडिया, बी787 ड्रीमलाइनर विमान, एआई 171, सेक्टर अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) हवाई अड्डे पर, एक रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी। उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल सह-पायलट क्लाइव कुंदर विमान में 232 यात्री, 230 वयस्क और 2 शिशु सवार थे।चालक दल 10 + 2 कुल 242 थे। घटना के बाद प्लेन में सवार यात्रियों की लाशें सड़क पर बिखर गई थी। किसी को भी पहचान पाना मुश्किल से मुश्किल काम हो गया है। मृत लोगों की पहचान किस तरह से हो पाएगी इस पर भी विचार चल रहा है।