L
रफीक खान
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के दौरान स्वर 242 यात्रियों में से 240 की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। जबकि एक ब्रिटिश नागरिक सहित दो लोगों के जिंदा बचने की भी बात कही जा रही है। दोनों जिंदा यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस भीषण हादसे में लाशों को समेटना, उनकी शिनाख्त करना तथा उन्हें अस्पताल तक पहुंचाना बड़ा मुश्किल काम बना हुआ है। युद्ध स्तर पर सब कुछ चल रहा है। लाशों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी की जा रही है। Ahmedabad plane crash: More than 250 dead including former CM Rupani, 2 also survived, DNA preparations underway for identification
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अहमदाबाद में विमान जिस बिल्डिंग पर क्रैश हुआ, वो है डॉक्टर्स का हॉस्टल, बिल्डिंग को किस तरह से चीरते हुए प्लेन बाहर निकाल उसकी तस्वीर देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। 125000 लीटर जेट फ्यूल प्लेन में भरा हुआ था, जिसकी वजह से दुर्घटना होते ही है आग़ के गोले में तब्दील हो गया। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुआ। इस हादसे में 2 यात्री जिंदा बच गए। एक यात्री 11A सीट नंबर पर यात्रा कर रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे। विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 में से 240 यात्रियों की मौत की खबर है। जबकि मेडिकल हॉस्टल में खाना खा रहे करीब दो दर्जन ट्रेनी डॉक्टर के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा आसपास के रहवासी क्षेत्र में तथा सड़क पर चलने वालों में कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह सब अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है लेकिन अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को भी भर्ती कराया गया है।
एक नज़र में
एयरलाइन: एयर इंडिया
फ्लाइट नंबर: एआई-171
गंतव्य: लंदन
उड़ान भरने का समय: दोपहर 1 बजकर 39 मिनट
स्थान: अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर
मय: दोपहर 1 बजकर 39 मिनट के बाद
विमान में सवार लोगों की संख्या: 242
पायलट और केबिन क्रू: 2 पायलट और 10 केबिन क्रू
भारतीय: 169
ब्रिटिश: 53
कनाडाई: 1
पुर्तगाली: 7
केबिन क्रू के सदस्य: 12
पायलटों की जानकारी:
कैप्टन: सुमित सभरवाल
फर्स्ट ऑफिसर: क्लाइव कुंदर
कैप्टन का अनुभव: 8,200 घंटे
फर्स्ट ऑफिसर का अनुभव: 1,100 घंटे
Home
Accident
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: पूर्व CM रुपाणी सहित 250 से ज्यादा मृत, 2 ज़िंदा भी बचे, पहचान के लिए DNA की तैयारी
