रफीक खान
दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में रविवार को आग लग गई। इस घटना के संकेत जैसे ही तकनीकी तौर पर पायलट को मिले, फ़ौरन इमरजेंसी लैंडिंग की गई। घटना की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। फ़ौरन फ्लाइट को खाली कराया गया। यात्रियों को अब एडजस्ट कर दूसरे वैकल्पिक विमान से भेजने की कवायद की जा रही है। Fire in the engine of a flight going from Delhi to Indore, emergency landing as soon as the signal was received, passengers are being adjusted
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI2913 को दाहिने इंजन में आग लगने के संकेत के बाद दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतारा। एअर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI2913, उड़ान भरने के बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद करने का फैसला किया और दिल्ली लौट आए, जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है। गौरतलब है कि एअर इंडिया के कई विमानों में पिछले कुछ समय विमानों में तमाम तकनीकी समस्याओं के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 18 अगस्त को कोच्चि एअरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान में दिक्कत आ गई, जिसके बाद विमान को टेकऑफ करने के तुरंत बाद वापस लैंडिंग करनी पड़ी थी।