रफीक खान
हेलमेट की अनिवार्यता के चलते मध्य प्रदेश में कलेक्टरों द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद कई जगह जानलेवा हालात निर्मित हो रहे हैं। भिंड में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से इनकार करने पर तीन युवक आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। इस घटना में पेट्रोल पंप मालिक समेत पांच लोग घायल होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। बाद में सीसी कैमरा के फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें दबोचने की कार्रवाई अभी भी जारी है। People standing without helmets are facing life threatening situation due to non-availability of petrol, pump owner and four employees are also injured
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना भिंड जिले में नेशनल हाईवे-719 पर लोधी पेट्रोल पंप की है। शनिवार बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे।पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार कर दिया।इसी बात पर कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी।विवाद बढ़ने के बाद दोनों आरोपी युवक अपने घर पहुंचे और वहां से एक लाइसेंसी बंदूक और अवैध हथियार लेकर लौटे।इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां चलने से भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पटना में पेट्रोल पंप मालिक तेज नारायण सिंह नरवरिया के अलावा चार कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। इन सभी को पहले भिंड की जिला अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।