रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रहने वाली अर्चना तिवारी के इंदौर से रवाना होने के बाद गायब होने की मिस्ट्री रेल पुलिस ने सुलझाई। इसके बाद अब इंदौर की ही श्रद्धा तिवारी की मिस्ट्री भी सामने आई है। परिवार के तमाम लाड़-प्यार को दर किनार करते हुए श्रद्धा अपने प्रेमी के लिए घर से भागी। स्टेशन पहुंची लेकिन प्रेमी नहीं पहुंचा। गुस्से से तमतमाई श्रद्धा ट्रेन में चढ़ गई और रफ्तार पकड़ते ही आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। इस बीच एक युवक ने उसका हाथ थाम लिया। श्रद्धा ने जब पलट कर देखा तो वह उसके कॉलेज का इलेक्ट्रीशियन निकला। दोनों में बातचीत हुई और चंद पलों में ही एक दूसरे के होने का फैसला कर लिया। यहां परिवारजन परेशान होते रहे। घर के बाहर उल्टी फोटो लटका दी गई। पुलिस तमाम तरह की मशक्कत करती रही और दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि राज खुल ही गया। The lover did not reach the station, held her hand while she was jumping from the train, turned out to be a college electrician, and got married
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि एमआइजी थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को युवती श्रद्धा तिवारी अचानक घर से कहीं चली गई। कई दिनों तक परिजन, पुलिस उसे तलाशती रही। इस बीच बेटी ने माता-पिता को फोन कर बताया कि वह मंदसौर में है और शादी कर ली है। श्रद्धा ने अपने बयान थाने पर दिए हैं। बयान में कहा, उसका अफेयर सार्थक गेहलोद से चल रहा था। घटना दिनांक को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया था। युवती ने बताया, वहां सार्थक नहीं मिला। इस बात से गुस्से में आकर वह ट्रेन में बैठकर रतलाम पहुंच गई। वहां ट्रेन से कूदने का प्रयास करने लगी। उस दौरान पीछे से किसी ने हाथ पकड़ा। पलटकर देखा तो वह पूर्व परिचित कॉलेज का इलेक्ट्रीशियन करणदीप योगी निकला। करण ने वजह पूछी तो श्रद्धा ने कहा कि आत्महत्या कर रही हूं। करण ने कहा, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा। इस पर श्रद्धा बोली कि मरने नहीं दोगे तो मुझसे शादी कर लो। इस पर करण तैयार हो गया। दोनों खरगोन और फिर महेश्वर चले गए। यहां दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों करण के पालिया स्थित घर पहुंचे। यहां परिवार ने अपनाने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों मंदसौर पहुंच गए। श्रद्धा तिवारी सही सलामत सामने आ गई लेकिन परिवारजन बेहद नाराज है। खासतौर से श्रद्धा के पिता! लेकिन मजबूरी यह है कि बालिग होने के कारण कोई किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता। श्रद्धा के पिता का कहना है कि उसने किस तरह से परिवार को चलाया, बढ़ाया, श्रद्धा को लाड़ प्यार दिया, वही जानते हैं, पर आजकल की यह लड़कियां फिल्मी स्टोरी तैयार करने में लगी हुई है।