रिटायरमेंट में मिले पैसों के चक्कर में अपने ही बन गए दुश्मन, अगर पड़ोसी नहीं बचाते तो न जाने क्या होता... - khabarupdateindia

खबरे

रिटायरमेंट में मिले पैसों के चक्कर में अपने ही बन गए दुश्मन, अगर पड़ोसी नहीं बचाते तो न जाने क्या होता...


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाले एक रिटायर्ड डीएसपी को बांधकर पीटा और घसीटा गया। उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया गया। पड़ोसी अगर समय पर मदद करने के लिए नहीं पहुंचते तो न जाने रिटायर्ड डीएसपी के साथ और क्या अमानवीयता की जाती? यह सब कृत्य किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी पत्नी और बेटों ने किया है। दरअसल रिटायरमेंट के पैसे हथियाने के लिए सभी लोग जान के दुश्मन बन बैठे इतने सबके बावजूद रिटायर्ड डीएसपी ने अपने परिवारजनों के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज करवाने से इनकार कर दिया है। In the pursuit of the money received on retirement, our own people became our enemies, if the neighbors had not saved us, who knows what would have happened...

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में रुपयों के लिए पत्नी और बेटों द्वारा सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। यह घटना 20 अगस्त 2025 को हुई, जब प्रतिपाल सिंह यादव, जो कि 62 साल के हैं, अपनी पत्नी माया यादव और बेटों आकाश और आभास के साथ अपने गांव वाले घर पर थे। प्रतिपाल सिंह, जो हाल ही में श्योपुर जिले में महिला सेल के डीएसपी पद से रिटायर हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। तब पुलिस को रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वह 15 साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे। पत्नी झांसी में दोनों बेटों के साथ रहती थी, और उनकी बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। 20 अगस्त को उनकी पत्नी और बेटों ने गांव आकर उनसे रिटायरमेंट के पैसों की मांग की। जब उन्होंने अपने परिवार से इन पैसों को देने के सवाल पर विरोध किया, तो उनके बेटे आकाश और आभास ने उन्हें पकड़ लिया, और पत्नी माया ने उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। इस दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठा, जबकि दूसरा रस्सी से बांधकर उनके पैरों को खींचने जब शोर-शराबा पर पहुंचे, लेकिन परिवार के सदस्य एटीएम और मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस को रिटायर्ड डीएसपी ने साफ कह दिया कि वह अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं। बेटों के करियर को लेकर भी चिंतित है। वह किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहते।