जुमे की नमाज के पहले घर पर सो रहे दिव्यांग नेता को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट, भेजा जेल - khabarupdateindia

खबरे

जुमे की नमाज के पहले घर पर सो रहे दिव्यांग नेता को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट, भेजा जेल


रफीक खान
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा आंकड़ों के हवाले से लगाए गए प्रदेश की महिलाओं की शराबखोरी सम्बंधित आरोप को सही बताते हुए भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष जीएस ठाकुर की फेसबुक आईडी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता तथा पूर्व पार्षद दिव्यांग शाबान मंसूरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शाबान मंसूरी की गिरफ्तारी उस वक्त की गई, जब वह अपने हनुमानताल थाना अंतर्गत बरिया तले स्थित निवास पर सो रहे थे। शाबान मंसूरी को घमापुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान परिसर में आक्रोशित वकीलों ने मारपीट की। हालांकि मारपीट का कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आया है।पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह शाबान मंसूरी को वहां से निकाला और कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया। Police caught a handicapped leader sleeping at home before Friday prayers, beat him up during court appearance and sent him to jail

गौरतलब है कि हरियाली तीज के मौके पर पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रहे जीएस ठाकुर की फेसबुक आईडी पर कमेंट किया गया था। इस कमेंट के बाद जीएस ठाकुर ने कानूनी कार्रवाई के लिए फेसबुक आईडी पर ही चेता दिया था। घमापुर थाने में श्री ठाकुर द्वारा अपने साथी भाजपा नेताओं के साथ जाकर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। मंसूरी की तरफ से अनेक कांग्रेसी नेताओं ने माफी मांगी लेकिन सही फोरम पर भाजपा नेता तथा कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बीच राजीनामा नहीं हो पाया। पुलिस ने दर्ज एफआईआर के तहत शुक्रवार को गिरफ्तारी की। इसके बाद उसे कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट में भी शाबान मंसूरी की ओर से वकीलों द्वारा बचाव नहीं किया जा सका। जिसके चलते कोर्ट ने जेल भेजने की आदेश दे दिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के आरोप के बाद जबलपुर में हुई इस घटना पर कांग्रेस का क्या कदम होगा? यह देखने वाली बात होगी।