रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विवेक श्रीवास्तव की अचानक मौत सभी के बीच पहेली बन गई है। कॉलेज से लेकर अस्पताल तक शोक छाया हुआ है। डॉक्टर की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।Silence prevails in NSCB Medical College Jabalpur after the death of HOD of Forensic Department
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि डाॅक्टर विवेक श्रीवास्तव (45) की बुधवार की रात अपने घर पर थे। अचानक ही उन्हें चक्कर आया और वो गिर गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज लेकर आया गया, जहां डाॅक्टरों की टीम ने उनकी जान बचाने का अथक प्रयास किया पर बचा नहीं पाए।डाॅक्टर विवेक मूलत: उत्तरप्रदेश जिले के लखनऊ के रहने वाले थे। 2011 में उनका एमबीबीएस हुआ। आईएमए ने भी डाॅक्टर विवेक की मौत पर दुख जताया है। गुरुवार को डाॅक्टर और परिजनों की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और वह भी अपने स्तर पर मर्ग जांच करेगी।