पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश, दलित आदिवासी समाज FIR दर्ज करवाने की मांग पर अड़ा - khabarupdateindia

खबरे

पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश, दलित आदिवासी समाज FIR दर्ज करवाने की मांग पर अड़ा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिला पुलिस बल में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ सिंह कुशवाहा द्वारा दलित समाज के एक सिपाही को कुत्ता गुमने की बात पर की गई बेल्ट से बेरहम पिटाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने निलंबन के साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। उधर दलित तथा आदिवासी समाज के लोग जयस के बैनर तले आरोपी रक्षित निरीक्षक के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस मांग को लेकर गुरुवार को चक्का जाम भी किया गया। The Superintendent of Police suspended the investigation orders, the Dalit tribal community is adamant on the demand of registering an FIR

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पुलिस लाइन में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह पर अपने बंगले पर तैनात आरक्षक की बेल्ट से पिटाई कर घायल करने का गंभीर मामला सामने आया। आरआई का डॉग का बच्चा गुम हो गया था। इससे गुस्साए आरआई ने मारपीट कर दी। पीड़‍ित आरक्षक राहुल चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे आरआई के बंगले पर उनका बच्चा और पालतू डॉग संभालने की ड्यूटी पर लगाया गया था।23 अगस्त को रात में आरआई ने डॉग के गुम होने से नाराज होकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित घर पर आकर पुलिस वाहन में बैठाकर बंगले पर लाए। यहां बंधक बनाकर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। जब मैं घर नहीं पहुंचा तो पत्नी जयश्री तलाशते हुए बंगले पर पहुंची। उसके सामने भी आरआई ने पिटाई की। इसी दौरान आरआई की पत्नी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। खरगोन में आदिवासी समाज ने रक्षित निरीक्षक द्वारा आरक्षक से मारपीट के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। जयस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। करीब 25 घंटे के चक्काजाम किया।एसपी धर्मराज मीना ने रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह को कल ही निलंबित कर चुके हैं। डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुराहनपुर एएसपी अंतरसिह कनेश को जांच सौपी है।