साइंस हाउस ग्रुप के गड़बड़झाला पर देश की सभी जांच एजेंसियों का एक साथ छापा, भारी टैक्स चोरी उजागर - khabarupdateindia

खबरे

साइंस हाउस ग्रुप के गड़बड़झाला पर देश की सभी जांच एजेंसियों का एक साथ छापा, भारी टैक्स चोरी उजागर


रफीक खान
मध्य प्रदेश में साइंस हाउस ग्रुप पर एक साथ देशभर की सभी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। आयकर विभाग IT की रेड के बाद राज्य की ही आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई EOW के अलावा प्रवर्तन निदेशालय ED और जीएसटी GST की टीम लगातार गड़बड़झाले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अब तक की सर्चिंग में 20 करोड रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो चुका है। जबकि जांच लगातार जारी है। कुछ अन्य तरह की गड़बड़ियां आने की संभावनाएं भी है, जिसके इनपुट प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम को मिले हुए थे। All the investigation agencies of the country conducted simultaneous raids on the scam of Science House Group, huge tax evasion exposed

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कर चोरी और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेने की सूचना पर जीएसटी एवं ईओडब्ल्यू ने सिंगरौली जिले के बैढऩ सहित प्रदेश में करीब 16 ठिकानों पर जांच शुरू की। जांच में 20 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी उजागर हुई है। जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी कि बैढऩ के कर सलाहकार अनिल कुमार शाह द्वारा बोगस दस्तावेजों से आइटीसी ली। फर्मों को उपलब्ध कराई। कमीशन लिया। इंदौर, भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर में भी जांच ईओडब्ल्यू रीवा एसपी डॉ. अरविंद सिंह ठाकुर, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर दीप खरे स्वयं भी जांच टीमों के साथ मोर्चे पर उतरे हैं।जिन ठिकानों पर जांच की जा रही है, वे फर्जी इनवॉयस के जरिए आइटीसी लेकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। सीमेंट, लोहा व्यापारियों के अलावा ठेकेदारों के यहां भी जांच चल रही है। जांच पड़ताल का दायरा बढ़ सकता है और इसमें अन्य तरह के भी कारोबारी सामने आ सकते हैं।