नाम-वल्दियत के साथ धमकी भरा खत लिखने वाला आखिर कौन? क्या वास्तव में डाकू हनुमान का है साथी? - khabarupdateindia

खबरे

नाम-वल्दियत के साथ धमकी भरा खत लिखने वाला आखिर कौन? क्या वास्तव में डाकू हनुमान का है साथी?


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पदस्थ एक महिला जज को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम और बालदियत भी लिखी है लेकिन यह सही है या गलत? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। खत भेजने वाला आखिर है कौन? 500 करोड रुपए यानी 5 अरब रुपए की मांग जान के बदले की गई है। जज से उसकी पुरानी क्या दुश्मनी है? इस तरह के तमाम सवाल सभी सुनने वालों के मन में घूम रहे हैं। पुलिस की विशेष टीम मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक लगातार जांच कर रही है। Who wrote the threatening letter with his name and identity? Is he really a partner of dacoit hanuman?

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला सोहागी थाने के त्योंथर न्यायालय का है। यहां पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह पिता छत्रपाल ने लिखा है। पत्र में न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी है और उसके एवज में पांच अरब रुपए की फिरौती मांगी है। न्यायाधीश ने मामले की शिकायत सोहागी थाने में भिजवाई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने खुद को दस्यु सरगना हनुमान के गिरोह का साथी बताया है। उसने पांच अरब की फिरौती यूपी के बड़गड़ जंगल में 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे मंगवाई थी। फिरौती रकम लेकर उन्हें खुद आने के लिए पत्र में लिखा गया है। FIR दर्ज करने के बाद एसपी तथा आईजी ने संबंधित पुलिस टीमों को विशेष निर्देश भी दिए हैं।