पार्किंग की मामूली बात पर लाठियों से बुरी तरह पीटा, हाथ-पैर और पीठ में पहुंचाई गंभीर चोट - khabarupdateindia

खबरे

पार्किंग की मामूली बात पर लाठियों से बुरी तरह पीटा, हाथ-पैर और पीठ में पहुंचाई गंभीर चोट


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मदन महल थाना अंतर्गत क्षेत्र में कुछ पुलिस वालों ने वकीलों को बुरी तरह से पीट दिया। लाठियों से ऐसे मारपीट की गई कि उनके हाथ-पैर टूट गए। घटना में घायल दो वकीलों को अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। वकीलों ने घटना का विरोध किया है। इतना होने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। घटना के पीछे पार्किंग को लेकर मामूली बातचीत का विवाद बताया जा रहा है।Beaten badly with sticks over a minor parking issue, causing serious injuries to hands, legs and back

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना में वकील दीपक पटेल और अमित कोहली घायल हो गए। दीपक पटेल के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई, वहीं अमित कोहली की पीठ और हाथों पर लाठियां मारी गईं। पीड़ित वकील दीपक पटेल का आरोप है कि वे किराना दुकान के पास खड़े थे। गाड़ी हटाने को लेकर दुकानदार से उनकी बहस हो रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मी सोमनाथ और एक अन्य साथी वहां पहुंचे और बिना वजह उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मदन महल थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। घटना में पुलिसकर्मियों पर आरोप होने के कारण FIR दर्ज करने में टालमटोल की जा रही है।