रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कैंट थाना अंतर्गत आर्मी एरिया में स्थित इंडियन काफी हाउस सदर के सामने तरफ बुधवार को आर्मी के एक मेजर का शव बरामद हुआ। लोगों की सूचना पर कैंट पुलिस ने आर्मी अधिकारी के शव को कार से बाहर निकाल कर आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया। मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भी मेजर की जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि सैन्य अधिकारी को हार्ट अटैक आया और वह मौत के शिकार हो गए। हालांकि जहां कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया, वही मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो भी मौत के कारण की गहराई से जांच कर रही है। Army major found dead in a car parked in front of Sadar Indian Coffee House, Military Police and IB are also investigating
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पूर्वांन्ह 11.30 सूचना मिली थी कि सदर मेन रोड में खड़ी एक कार में कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा, इसी दौरान आर्मी हास्पिटल का स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गया था। मिलिट्री हास्पिटल के स्टाफ ने बताया कि कार में मौजूद व्यक्ति मेजर वी. विजय कुमार है, जो कि मिलिट्री हास्पिटल (एमएच ) जबलपुर में पदस्थ हैं। आर्मी खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर पहुंच गए थे। एमएच के स्टाफ ने तत्काल कार में मौजूद सैन्य अधिकारी को हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार से मिले दस्तावेज, मोबाइल और अन्य वस्तुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, जिससे घटना का के संबंध में क्रमवार विवरण मिल सके।