कांग्रेस के तीसरे विधायक गिरफ्तार, ED मैं कई जगह चलाया तलाशी अभियान, कैश, सोने और दस्तावेज से बॉक्स भरे - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस के तीसरे विधायक गिरफ्तार, ED मैं कई जगह चलाया तलाशी अभियान, कैश, सोने और दस्तावेज से बॉक्स भरे


रफीक खान
कर्नाटक में कांग्रेस के तीसरे विधायक को बुधवार गिरफ्तार किया गया। विधायक सतीश सैल कई दिनों से केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर थे। उनके कारोबार और ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जबरदस्त छापामारी की। कई किलो सोना, करोड़ों रुपए नगद तथा दस्तावेजों से पांच भर गए हैं। इन सभी को बरामद कर विधायक सतीश सैल को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड हासिल की गई है. इसके पूर्व चित्रदुर्गा के विधायक के सी वीरेंद्र और धरवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विनय कुलकर्णी भी मनी लॉन्ड्रिंग तथा अन्य मामलों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

Third Congress MLA arrested, ED conducted searches at several places, boxes filled with cash, gold and documents

मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि बेंगलुरु कर्नाटक के कारवार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश के. सैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बेंगलुरु में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। विधायक सतीश सैल की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह ईडी कार्यालय में एक पूछताछ में शामिल होने गए थे। इससे पहले, ईडी ने 13 और 14 अगस्त को अवैध लौह अयस्क निर्यात के आरोपों के सिलसिले में कांग्रेस विधायक सतीश सैल के आवास पर छापेमारी की थी और अवैध संपत्ति, नकदी और आभूषण बरामद किए थे। सतीश सैल की संपत्तियों को निशाना बनाकर कारवार, गोवा, मुंबई और दिल्ली में तलाशी अभियान चलाया गया। 26 अक्टूबर, 2024 को एक विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने बेलेकेरी अवैध लौह अयस्क निर्यात मामले से जुड़े सभी छह मामलों में विधायक सतीश सैल को सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने उन पर 44 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था।