रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग में 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार को जारी आदेश के तहत धार तथा अशोकनगर जिले में नए एसपी को जिम्मेदारी सौंप गई है। जबकि करीब 18 जिलों में डीआईजी बदल दिए गए हैं। पुलिस विभाग में व्यापक पैमाने पर तबादले रुक-रुक कर जारी है। अभी तीन लिस्ट और बनी हुई रखी है। जिम्मेदार अधिकारी सरकार से समन्वय और निर्णय के बाद आदेश पारित करेंगे। जारी सूची में प्रभावित हुए अधिकारियों के नाम और विवरण आदेश में देखा जा सकता है, जो समाचार के साथ संलग्न है। SP and many DIGs were changed in two districts of MP, more transfers will happen in the police department