तलवार लहराते हुए बदमाश पहुंचे स्कूल, सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, हो रही वायरल, Miscreants reached school waving swords, photo captured in CC camera, going viral - khabarupdateindia

खबरे

तलवार लहराते हुए बदमाश पहुंचे स्कूल, सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, हो रही वायरल, Miscreants reached school waving swords, photo captured in CC camera, going viral


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाशों की तलवार लहराती हुई एक तस्वीर सामने आई है और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो बदमाश बाइक पर सवार होकर सीहोर जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल जा पहुंचे और वहां मौजूद छात्रों के साथ गाली-गलौज और छात्राओं को छेड़ने जैसी फूहड़ हरकतें करने लगे। तलवार लहराते हुए बदमाशों को छात्राओं ने जहां देखा, वह अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। करीब 10 मिनट तक स्कूल परिसर में यह तमाशा चलता रहा और फिर बदमाश वहां से चले गए। बाद में मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन बदमाशों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। स्कूल परिसर में तलवार लिए घूम रहे बदमाशों की यह घटना अपराधिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण भले ना हो लेकिन व्यवस्था की पूरी कलई खोल रही है।