BJP महापौर का झूठा रक्तदान: लाइट, कैमरा, एक्शन के बाद उठ भागे नेताजी - khabarupdateindia

खबरे

BJP महापौर का झूठा रक्तदान: लाइट, कैमरा, एक्शन के बाद उठ भागे नेताजी


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के महापौर विनोद अग्रवाल का एक बहुत ही नाटकीय, हास्यास्पद और शर्मनाक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। दरअसल महापौर जी रक्तदान करने के लिए सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान जब वह रक्तदान करने के लिए पहुंचे तो फौरन पलंग पर लेट कर उन्होंने लाइट, कैमरा, एक्शन की स्थिति में अपना फोटो और वीडियो बनवाया तथा उसके बाद में उठकर बैठ गए। महापौर ने मौजूद डॉक्टर्स से कहा कि बस फोटो हो गया, वीडियो भी बन गई, अब रक्तदान रहने दो, क्योंकि उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर भी है। महापौर के इस नाटकिय घटनाक्रम पर खूब हंसी ठिठोली हुई लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मामला गंभीर मोड पर पहुंचने की स्थिति में आ गया है। विपक्षी लोग महापौर और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।

कहा जाता है कि मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का वायरल वीडियो एक्स हैंडल पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों ने यहां तक प्रतिक्रिया व्यक्त की कि मेयर को अगला प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने फोटो को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि यूपी के मुरादाबाद में भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने गए।जब तक कैमरा चलता रहा, लेटे रहे। फिर भाग गए। प्रिया सिंह ने लिखा कि नेता गजब के पैंतरेबाज होते हैं। यकीन न हो तो वीडियो देख लीजिए। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिना रक्त दिए रक्तदान करने वाले नेता कौन हैं।