MP में AAP नेता ने युवती को किडनैप कर, उसके हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया - khabarupdateindia

खबरे

MP में AAP नेता ने युवती को किडनैप कर, उसके हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा एक व्यक्ति को किडनैप किया गया, उसे बंधक बनाने के दौरान उसके हाथ पैर बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूस दिया गया। जिससे युवती न कोई हरकत कर पाई ना ही वह शोर करके किसी को बुला पाई। पुलिस ने आप AAP नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को शुक्रवार को कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी नेता विधानसभा चुनाव 2018 में रीवा से चुनाव भी लड़ चुका है तथा उसकी जमानत जप्त हो गई थी। In MP, AAP leader kidnapped a girl, tied her hands and feet and stuffed a cloth in her mouth

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। गौरव पहले युवती के साथ काम करता था। घटना उस समय हुई जब युवती किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। उसी समय आरोपी गौरव वर्मा ने उसे सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर कार में बैठा लिया। गौरव उसे बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया। वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। गौरव और उसके साथी खाना लेने बाहर गए थे। इस दौरान ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को छुड़ाया और उसे सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया। घर पहुंचते ही युवती ने अपने परिजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वे उसे लेकर धाने पहुंचे। पुलिस ने 3 दिनों तक आरोपी से पूछताछ की। फिर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।दिल्ली में जॉब छोड़ राजनीति में आया गौरव वर्मा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दिल्ली में एक आईटी कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी कर रहा था विधानसभा चुनाव में इसने चुनाव लड़ा था और इसकी जमानत भी जप्त हो गई थी AAP नेता गौरव वर्मा चुनाव लड़ने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था। वो नौकरी छोड़कर राजनीति में आया था। गौरव ने एकतरफा प्यार में 10 नवंबर को एक युवती का अपहरण कर बंधक बना लिया। वह शादी का दबाव बना रहा था। गौरव के साथ सनी साकेत और निखिल साकेत भी आरोपी बनाए गए हैं। घटना में प्रयुक्त कार, रस्सी, काले कपड़े, टेप और चाकू आदि भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।