शराब के नशे में धुत सरकारी मैडम का हंगामा, स्कूल पहुंचे मीडिया कर्मियों से बोली "दारू ला कर दो, नहीं तो 12 बजा दूंगी" - khabarupdateindia

खबरे

शराब के नशे में धुत सरकारी मैडम का हंगामा, स्कूल पहुंचे मीडिया कर्मियों से बोली "दारू ला कर दो, नहीं तो 12 बजा दूंगी"


रफीक खान
मध्य प्रदेश के धार जिला अंतर्गत मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में कार्यरत एक महिला शिक्षक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला है। महिला शिक्षक दारू के नशे में चूर है और जब मीडिया कर्मी उनकी हरकत को कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे तो वह उनसे ही दारू मांगती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं महिला शिक्षक उन मीडिया कर्मियों से कह रही है कि दारू लाकर दे दो वरना 12:00 दूंगी। Drunk government madam created a ruckus, said to the media persons who reached the school, "Bring me the liquor, otherwise I will scold you"

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है। शिक्षकों की शिकायत के अनुसार, शिक्षिका कविता कोचे विद्यालय में लगातार शराब के नशे में पहुंचती है और स्टाफ व विद्यार्थियों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कोचे का यह व्यवहार स्कूल के अनुशासन को नुकसान पहुंचा रहा है और बच्चों के मानसिक एवं नैतिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। समझाने के बाद भी शिक्षिका के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब कलेक्टर स्वयं सिंघाना ब्लॉक के भ्रमण पर थे। अभी तक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक बच्चों के बीच बैठकर कई जगह दारू पीते हुए नजर आ चुके हैं लेकिन यह संभवतः पहला मौका है, जब महिला शिक्षक भी दारू के पैक तक पहुंच गई है।