रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा में एक नेताजी को उनकी धर्मपत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद नेताजी की धर्मपत्नी शेरनी की तरह टूट पड़ी। पहले तो उन्होंने पति को धुना और उसके बाद गर्ल फ्रेंड को पकड़ कर लहु लहान कर डाला। इस बीच नेताजी ड्रेनेज पाइप के सहारे तीसरी मंजिल से भाग निकले। मामला पुलिस के संज्ञान में भी जा पहुंचा और पुलिस ने हस्तक्षेप कर सुलह कराने की कोशिश की। घटना के दौरान लिए गए फुटेज और बनाए गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। MP: Neta ji walked ahead in his underwear with the help of drainage pipe, his wife caught his girlfriend and beat her badly
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपखाना में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया को उनकी पत्नी वंदना ने महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी का कहना है कि कनौजिया उन्हें देखकर अंडरवियर पहने हुए ही वहां से भाग गए। फिर पत्नी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई। थाना बिछिया इलाके की पीएम आवास की मल्टी में रात करीब 9 बजे 2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पहुंची पुलिस को तीसरी मंजिल से प्रेमिका को रेस्क्यू करना पड़ा। कहां जाता है कि वंदना कनौजिया को सूचना मिली थी कि उनके पति किसी महिला के साथ फ्लैट में है। वंदना तुरंत वहां पहुंची, पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर हंगामा शुरू कर दिया। पति की महिला मित्र की चप्पलों और लातों से पिटाई कर दी। मल्टी में भीड़ लग गई। महिला फ्लैट से निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वंदना ने गेट बंद कर रास्ता रोक लिया। पुलिस का कहना है कि पप्पू के द्वारा तथा कथित गर्लफ्रेंड के तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए किसी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है।