SECRET CABIN : मात्र 250 रुपए में किराए पर उपलब्ध "दुष्कर्म का अड्डा", पुलिस ने मारा छापा, प्रेमी जोड़ों सहित आरोपियों को दबोचा गया - khabarupdateindia

खबरे

SECRET CABIN : मात्र 250 रुपए में किराए पर उपलब्ध "दुष्कर्म का अड्डा", पुलिस ने मारा छापा, प्रेमी जोड़ों सहित आरोपियों को दबोचा गया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक ऐसे रेस्टोरेंट पर छापा मार कार्रवाई की, जहां मात्र ₹250 में सीक्रेट केबिन SECRET CABIN उपलब्ध हो जाता था। यानी की दुष्कर्म के लिए कपल्स को यहां वहां भटकना नहीं पड़ता था, उन्हें एक सुरक्षित अड्डा मुहैया करा दिया जाता था। सीक्रेट केबिन के नाम से इस अड्डे में तमाम तरह की सुख सुविधा भी उपलब्ध थी। और अधिक सुख सुविधाओं के लिए 1 घंटे का किराया₹500 भी वसूला जाता था। पुलिस ने इस रेस्टोरेंट से प्रेमी जोड़ों के अलावा अन्य कपल्स वा संचालित करने वाले आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रीवा में बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस ने रात शहर के उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट में सीक्रेट केबिन बने हुए थे, जिन्हें प्रेमी जोड़ों को किराए पर दिया जाता था। पुलिस ने जब रेड मारी तो सीक्रेट केबिन में प्रेमी जोड़ा मिला है, जिसे पुलिस पकड़कर थाने लाई और उनके पूछताछ की। बताया गया है कि सीक्रेट केबिन को एक घंटे के लिए 250 रूपए में किराए पर लव कपल को दिया जाता था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। चोरहटा थाने में हफ्तेभर पहले दर्ज हुए बलात्कार के मामले की पुलिस जांच कर रही थी; जिसमें घटना स्थल उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित सेंटर का नाम सामने आया था जहां पर किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है।