A truckload of money "जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना" मंदिर के संत ने किया दावा, SDM को लिखा पत्र, प्रशासन निर्णय लेने को लेकर पशोपेश में - khabarupdateindia

खबरे

A truckload of money "जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना" मंदिर के संत ने किया दावा, SDM को लिखा पत्र, प्रशासन निर्णय लेने को लेकर पशोपेश में



रफीक खान
उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित एक मंदिर के संत ने जमीन के नीचे एक ट्रक गड़ा धन होने का दावा किया है। संत ने बाकायदा एसडीएम को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है तथा खुदाई की अनुमति भी मांगी है। संत का कहना है कि उसे यह स्वप्न आया है और जमीन के नीचे सोने, चांदी, हीरे, जवाहरात के अलावा और भी बेश कीमती खजाना भरा पड़ा हुआ है। मंदिर के संत द्वारा दिए गए पत्र को लेकर प्रशासन पशोपेश में है। अब तक ना तो संत को कोई जवाब दिया गया है और ना ही इस सिलसिले में अधिकृत तौर पर कोई प्रतिक्रिया प्रशासन के द्वारा व्यक्त की गई है। मंदिर के संत का ये दावा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि यह मामला संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके के गांव बाघऊ खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है। यहां मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है कि यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है। स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है। खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके पर हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने कर लेने की बात कही है। इसके साथ ही स्थानीय एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है। संत का ये भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगवाकर जमीन की जांच भी करवा ली है। गांव के लोगों में भी संत के दावे के बाद तरह-तरह की चर्चाएं सरगर्म हो गई हैं।