BJP नेताओं के इशारे पर ऐसी सजा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, कांग्रेस ने भी लगाया आरोप - khabarupdateindia

खबरे

BJP नेताओं के इशारे पर ऐसी सजा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, कांग्रेस ने भी लगाया आरोप


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में थाने के सामने एक युवक की पिटाई सिर पर जूता रखवा कर माफी मंगवाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो महत्वपूर्ण इसलिए हो गया कि इस घटनाक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, मंडल महामंत्री पवन गुप्ता समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस का आरोप है कि उनके इशारे पर ही इस तरह की सजा सरेआम और सरेराह पुलिस थाने के सामने दी गई है। Such punishment was given at the behest of BJP leaders, the video is going viral, Congress also made allegations

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बैराड़ निवासी एक व्यापारी के बेटे अनुराग (बदला नाम) और जिलाबदर अपराधी सुल्तान रावत के बेटे कुलदीप के बीच 25 दिन पहले विवाद हो गया था। कुलदीप रावत का घर माता रोड पर तालाब के पास है। अनुराग और उसके साथी तालाब की जा रहे थे। इस दौरान वो एक-दूसरे पर कंकड़ फेंक रहे थे। इनमें से एक कंकड़ कुलदीप के दरवाजे पर लग गया था। कुलदीप ने उलाहना दिया तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। अनुराग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुलदीप को पीट दिया था। उस समय कुलदीप ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनातनी चली आ रही थी। कुलदीप रावत और छोटू रावत के खिलाफ थाना बैराड़ में सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक, मूलवंशीय व जातियों के बीच सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर लोक शांति भंग करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार को विवाद सुलझाने के लिए पूर्व मंत्री राठखेड़ा समेत कई नेताओं और समाजसेवियों की पंचायत बुलाई गई। इसमें निर्णय लिया गया कि अनुराग को कुलदीप और उसके साथी छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगनी होगी। इसके बाद ही विवाद खत्म माना जाएगा। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने मामले में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इसे शर्मनाक घटना और तालिबानी सजा करार दिया। पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री समेत अन्य नेता स्पष्ट बयान देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है।