रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अरेरा मंडल से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद नए मोड़ सामने आ रहे हैं। पहला मोड़ यह है कि एक महिला सामने आई, जिसमें खुद को भाजपा नेता की होने वाली पत्नी बताया। इस महिला का दूसरा बयान स्थानीय मीडिया में प्रचारित हो रहा है कि वह गृहस्थ ग्रहणी है और भाजपा नेता के साथ उसके अंतरंग संबंध है। सहमति से शारीरिक संबंध बना रही थी। इस सबके बीच भाजपा नेता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी की कोशिश की। वह अपने ही घर में फांसी पर झूल गया, जिससे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पास पहुंची महिला के साथ ही अब भाजपा नेता के बयान होना भी सुनिश्चित है। उधर पार्टी ने निष्कासन के साथ ही अपने को इस पूरे घटनाक्रम से अलग कर लिया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस तक इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है। जहां अश्लील वीडियो में भाजपा नेता है, वही वीडियो को वायरल करने का आरोप कांग्रेस विधायक पर लग रहा है। Another new twist after the pornographic video went viral, different statements by the woman seen in the video
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। निशोदे का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। मंगलवार को हंगामा बढ़ा तो पार्टी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पद से हटा दिया। फांसी के फंदे से उतारकर परिजन ने जीत को शाहपुरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। वीडियो में जीत निशोदे के साथ जो महिला है, उसने वीडियो जारी कर चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। वहीं महिला की ओर से शाहपुरा थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें जीतू को दोस्त बताया गया है। एफआईआर में महिला ने बताया कि मैं 25 साल की गृहिणी हूं और शाहपुरा थाना इलाके में रहती हूं। जीतू निशोदे मेरा दोस्त है। हम दोनों ने आपसी सहमति से मेरे घर में ही संबंध बनाए थे। इसका वीडियो चोरी-छिपे बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने वायरल कर दिया। जिसे मेरे परिजन और आस-पास के लोगों सहित अन्य ने देखा है, जिससे समाज में मेरी साख खराब हो गई है। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने धारा 77 बीएनएस 66 (e) 67,67 (a) आईटी एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम में सवाल तो ढेर सारे खड़े हो रहे हैं लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं, जिन्हें टाला नहीं जा सकता। जब एक महिला ग्रहणी है और गृहस्थ जीवन की रही है, वह भाजपा नेता को अपना होने वाला पति क्यों बता रही है? पुलिस को एक शिकायत में वह दोस्त भी कह रही है? जब उसने शारीरिक संबंध अपने घर में स्थापित किए थे तो वहां कांग्रेस के चार नेता वीडियो बनाने कैसे जा पहुंचे?आदि-आदि??