6 माह के बच्चे को घर से घसीट कर ले गए कुत्ते, खा डाला पूरा हाथ, झाड़ियों में मिला रक्त रंजित मासूम का शव - khabarupdateindia

खबरे

6 माह के बच्चे को घर से घसीट कर ले गए कुत्ते, खा डाला पूरा हाथ, झाड़ियों में मिला रक्त रंजित मासूम का शव



Rafique Khan

मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों ने भी आम लोगों की नाक में दम कर रखा है। राजधानी भोपाल में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मात्र 6 माह के मासूम बच्चे को कुत्तों की फौज घर से घसीट कर ले गई और उसे इस तरह से नोचा गया कि एक पूरा हाथ ही खा गए। परिजनों को जब होश आया तो बच्चे की तलाश को निकले, तब समीप की ही झाड़ियों में मासूम बच्चे का रक्त रंजिश शव मिला। अयोध्या बायपास स्थित मिनाल रेजिडेंसी में हुई इस दर्दनाक और खौफनाक घटना के बाद समूचे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राजधानी में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में शिव नगर बस्ती के पास रहने वाली महिला छह महीने के बच्चे को सोता हुआ छोड़ कुछ देर के लिए बाहर गई तभी आवारा कुत्ते बच्चे को घर से घसीटकर ले गए। कुत्तों ने उसे नोंच कर मार डाला। उसका एक हाथ पूरा खा गए। बच्चे के सिर और पेट समेत पूरे शरीर पर काटने के निशान थे। मूलत: गुना जिले का एक मजदूर महेंद्र वाल्मीकि अपने परिवार के साथ छावनी पठार बिलखिरिया में रहता है। इन दिनों महेंद्र व उसकी पत्नी मिनाल रेसीडेंसी इलाके के गेट नंबर चार के पास साफ-सफाई का काम करते हैं। गुरुवार को दोनों यहां पर काम करने के लिए पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे उसने बच्चे को दूध पिलाने के बाद जमीन पर लिटा दिया। कुछ देर बाद देखा तो बच्चा गायब था। इसी दौरान बच्चे को उसके घर से कुत्ते घसीटकर ले गए। मां जब वापस आई तो बच्चे को न देख चौंकी तथा तुरंत ही अपने पति को घर बुला लिया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी ही दूरी पर बच्चा तो मिल गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम को कुत्तों ने जब मार डाला तब नगर निगम की टीम को सूचना दी गई। जब शुक्रवार को नगर निगम की टीम कुत्ते पकड़ने पहुंचीं तब यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया।

शव को दफनाया, शनिवार को निकाला जाएगा


बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता सदमे में थे साथ ही डरे हुए भी। इसलिए उन्होंने किसी कुछ भी बताए बगैर बच्चे के शव को दफना दिया। अब अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे का कहना है कि बच्चे के माता-पिता शोकाकुल हैं। इसलिए उन्होंने अभी यह नहीं बताया है कि बच्चे को कहां पर दफनाया है। उनके बयान लेने के बाद शनिवार को शव को निकाला जाएगा तथा उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट से ही यह पता चल सकेगा कि बच्चे की मौत कुत्तों के काटने से हुई है या फिर किसी और वजह से। इस पूरे मामले में पुलिस पर गंभीरता न बरतकर लीपापोती के आरोप भी लग रहे हैं। शुक्रवार को जब सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ तब शुक्रवार शाम सवा सात बजे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की