BJP भाजपा सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने X हैंडल पर शेयर किया - khabarupdateindia

खबरे

BJP भाजपा सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने X हैंडल पर शेयर किया



रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी MPCC के नेता ने ऐसे अपने एक हैंडल पर डालते हुए टिप्पणी की है। भाजपा नेता के इस वीडियो को लेकर हालांकि अब तक संगठन की तरफ से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने वीडियो की फोटो शेयर करते हुए X हैंडल पर लिखा है कि

"आजकल भाजपा का हर चापलूस नेता यानी चरण चुंबक अपने अधिकृत हैंडल X पर (मोदी का परिवार) लिखवाकर जैसे “ख़ुद के लिए स्वर्ग का रास्ता प्रशस्त कर रहा है”….!!

यह भी एक सच्चाई है कि मोदी जी का परिवार बड़ा ही होनहार भी है, जिस दिन भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची आई, उसी दिन इस सूची में प्रत्याशी बनाये गये उप्र (बाराबंकी) के सांसद उपेन्द्रसिंह रावत का अश्लील वीडीओ जारी हो गया….!!

सुना है अब इसी परिवार के दूसरे होनहार और यशस्वी सदस्य सोनीपत (हरियाणा) के सांसद रमेशचन्द्र कौशिक भी इन्हीं स्थितियों से “परिवार का मान” बढ़ाने में सफल हो गये हैं….!!

होनहार बीरवान के होत चुकाने पात…."