रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तिलवारा घाट थाना अंतर्गत क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ बैठे एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक का और बदमाशों का पहले कुछbविवाद हुआ था, उसका बदला लेने ही शायद इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। JABALPUR: A young man sitting with friends was shot by miscreants.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रमनगरा में रहने वाले संजू उपाध्याय अपने घर के पास खेरमाई मंदिर में दो दोस्त के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक में सवार तीन बदमाश अनुज खटीक , अंकुश बैरागी और उनका एक अन्य साथी आया और संजू के पास में बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद अनुज ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिए। युवक संजू उर्फ संजय उपाध्याय के पैर में गोली लगी। तीनों बदमाश और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस को अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अनुज का संजू के साथ विवाद हुआ था, उसी का बदला लेना आया था। संजय उपाध्याय के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है और पुलिस से इस मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की भी मांग की है।