पार्क में बैठे थे मुस्लिम प्रेमी और हिंदू प्रेमिका, बियर पी रहे 3 युवकों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धमकाया, बस... - khabarupdateindia

खबरे

पार्क में बैठे थे मुस्लिम प्रेमी और हिंदू प्रेमिका, बियर पी रहे 3 युवकों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धमकाया, बस...


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बैठा हुआ था, तभी वही बगल की बेंच में बीयर पी रहे तीन युवकों ने चाकू निकालकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। लव जेहाद का आरोप लगाते हुए तीनों युवक कथित प्रेमी से विवाद करने लगे। प्रेमिका ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे डराया, धमकाया और कई तरह की बातें की विवाद बढ़ता गया। पहले कहा सुनी और हाथापाई की स्थिति बनी। जैसे ही बियर पी रहे युवकों में से किसी ने चाकू का एक वार किया, प्रेमी ने चाकू छीन कर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पार्क में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रेमिका से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। A Muslim lover and his Hindu girlfriend were sitting in a park, three youths drinking beer threatened them accusing them of love jihad, that's it...

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना गोविंदपुरा इलाके में की है। चाकू के हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कहां जाता है कि फैजान नाम का युवक पिपलानी इलाके का रहने वाला है। यह आईटीआई में द्वितीय वर्ष का छात्र है। फैजान अपनी महिला मित्र के साथ गुलाब उद्यान के पास अंबेडकर पार्क में बेंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। श्याम भेल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। तीनों युवक पास की ही एक बेंच पर बैठकर बियर पीते हुए बातें कर रहे थे और हंस भी रहे थे। फैजान ने श्याम को अपने पास बुलाया। श्याम पहुंचा तो आरोपी ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान श्याम और उसके साथियों का फैजान से हिंदू लड़की को अपने साथ लेकर आने और लव जिहाद में फंसाने का आरोप लगाया। इससे फैजान गुस्से में आ गया। उसने श्याम पर वार कर दिया। बीच बचाव करने आए दोनों दोस्तों पर भी चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक फैजान ने बयानों में बताया कि पार्क की जिस बेंच पर वह बैठा हुआ था, उसके पड़ोस की बेंच पर श्याम और उसके दो साथी बैठकर बीयर पी रहे थे। श्याम और उसके साथियों ने कमेंट किया। जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ। श्याम ने ही पहले चाकू निकाला, मारपीट कर चाकू से वार करने का प्रयास किया। तब उसने श्याम के पास रखे चाकू को छीना और उसे पर हमला कर दिया।