खाना खाने के बाद बस में वारदात, गड़ासा से टुकड़े किए और कई को बस से कुचल कर पूरी तरह नष्ट कर दिया - khabarupdateindia

खबरे

खाना खाने के बाद बस में वारदात, गड़ासा से टुकड़े किए और कई को बस से कुचल कर पूरी तरह नष्ट कर दिया


रफीक खान
9 दिन पूर्व नोएडा इलाके में कई टुकड़ों में और कई जगह मिली लाश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामला प्रेमी और प्रेमिका के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का मर्डर बस में किया था। गड़ासा से उसने सबसे पहले गर्दन काटी और सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद शरीर के अनगिनत टुकड़े किए और कई जगह फेके। कुछ टुकड़ों को बस से बार-बार कुचलकर नष्ट भी कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। After eating food, the incident took place in the bus, they were chopped into pieces with an axe and many were crushed by the bus and completely destroyed.

वारदात के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों सेक्टर-105 के पास रुके, जहां उन्होंने पराठे और मैगी खरीदी। इसी दौरान पैसों और साथ रहने को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ गई। प्रेमिका प्रीति द्वारा कथित रूप से प्रेमी मोनू की बेटियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने पर वह काबू खो बैठा। हत्या के बाद उसने सिर और हाथ के पंजे भी अलग कर दिए। शव को सेक्टर-108 के नाले में फेंक दिया। इसके बाद वह गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में पहुंचा और प्लास्टिक में रखे कटे अंगों को बस के टायर से कुचलकर उनके पहचान योग्य निशान मिटाने की कोशिश की। उसी स्थान के पास उसने गड़ासा, खून लगे कपड़े और बस का मैट भी नाले में फेंक दिया। बरौला लौटकर उसने बस को चार बार धोया, जिससे खून के निशान मिट जाएं।bअगले दिन जब प्रीति घर नहीं लौटी, तो मोनू उसके दोनों बच्चों को अपने घर ले आया और परिवार से कहा कि प्रीति कहीं बाहर चली गई है। चूंकि पहले भी वह कई दिनों तक घर से गायब रहती थी, इसलिए किसी को संदेह नहीं हुआ। पुलिस की 9 टीमें मामले की जांच में लगी थी। घटनास्थल के पास 5 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे एक सफेद-नीली बस बिना लाइट के गुजरते देखी थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस सत्संग संस्था तक पहुंची और बस चालक मोनू तक पहुंचकर जांच का दायरा बढ़ाया। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तभी प्रीति की गुमशुदगी की जानकारी भी सामने आई। पुलिस ने प्रीति के पैरों में पहने बिछुओं का फोटो बच्चों को दिखाया, जिस पर उन्होंने मां की होने का अंदेशा जताया। पुलिस की सघन पूछताछ में पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई।