ब्लास्ट के बाद कई कारों में लगी आग, टुकड़ों में बिखर गए कई लोगों के शव, NSG समेत कई एजेंसियां कर रही जांच - khabarupdateindia

खबरे

ब्लास्ट के बाद कई कारों में लगी आग, टुकड़ों में बिखर गए कई लोगों के शव, NSG समेत कई एजेंसियां कर रही जांच


रफीक खान
भारत की राजधानी नई दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम एक बड़ा धमाका हुआ। जिसने जहां आसपास के इलाकों में तो तबाही मचाई ही वही पूरे देश को हिला डाला। घटना में अब तक 13 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल है। ज्यादातर घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल सिक्योरिटी ग्रुप यानी कि एनएसजी समेत पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने यहां हाई अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए हैं। मरने वालों में ज्यादातर अज्ञात है, इन सभी की शिनाख्त करने की भी कोशिश की जा रही है। Several cars caught fire after the blast, bodies of several people were shattered into pieces, several agencies including NSG are investigating.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि चार किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनाई थी। विस्फोट में चपेट में आने से आसपास से गुजरने वाली 11 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए तो 30 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक कंपन महसूस किया गया और दुकानदार एक-दूसरे को फोन कर हालात पूछते नजर आए। वहीं, कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगने की खबर है। जिस कर में धमाका हुआ, उसके बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह किसी हरियाणा निवासी नदीम के नाम रजिस्टर्ड थी। नदीम ने यह कर दो साल पूर्व सलमान नाम के किसी व्यक्ति को बेच दी थी। नाम ट्रांसफर क्यों नहीं हुआ? वर्तमान में कार किसके पास थी? यह तमाम जानकारियां जांच एजेंसियां जुटाने में लगी हुई है।

घायलों के कुछ नाम आए सामने

1 शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली 23

2 हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड 28

3 शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी 32

4 समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली 26

5 जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली 28

6 भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली 30

7 अज्ञात 35

8 गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली 26

9 विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली 50

10 पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी 53

11 विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली 55

12 शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली 21

13 अज्ञात (अमन) 26

14 मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली 35

15 अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली 28

16 अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी 34

17 अज्ञात 35

18 मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली 55

19 तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल 45

20 अज्ञात 52

21 अज्ञात 58

22 अज्ञात 28

23 अज्ञात 30

24 मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली 28

25 अज्ञात 35

26 मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी 31

27 किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली 42

28 आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली